नई दिल्ली. साल 2022 के शुरु होते ही मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों के लिए भारी छूट दी है,मारुति के ईको, वैगनआर, स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर पर 23 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है।
किस पर मिल रहा कितना ऑफर
ऑल्टो और एस-प्रेसो पर सबसे ज्यादा ऑफर मिल रहे हैं। नई सेलेरियो पर भी इस महीने बचत की जा सकती है। अगर आप इस महीने मारुति सुजुकी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जनवरी में मारुति की ऑल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर और विटारा ब्रेजा पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है, वहीं कंपनी सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई छूट नहीं दे रही है।
मारुति विटारा ब्रेजा
Rs.7.61 – 11.19 लाख* ऑन रोड प्राइस देखें
पेट्रोल18.76 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
मारुति स्विफ्ट
पेट्रोल23.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
मारुति वैगनआर
पेट्रोल21.79 किमी/लीटर
सीएनजी32.52 किलोमीटर/किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
This post was last modified on January 11, 2022 6:09 am