महिंद्रा लॉन्च करेगी 5 दरवाजे वाली थार, 2023 में आने की संभावना


नई दिल्ली. महिंद्रा के आने वाले समय में लॉन्च होने वाली 5 दरवाजों की नई Thar की पहली झलक कुछ समय पहले ही देखने को मिली है, सेकेंड जेनरेशन महिंद्रा थार ने शानदार शुरुआत की थी मॉडल के लिए महिंद्रा की मौजूदा उत्पादन क्षमताओं की तुलना में एसयूवी की मांग काफी अधिक रही है इसकी दीवानगी के कारण ग्राहक अभी भी अपनी नई थार को नियमित रूप से बुक करने के लिए महिंद्रा के शोरूम में जा रहे हैं

महिंद्रा नए Thar पर कर रहा काम

महिंद्रा थार के 5 दरवाजों वाले Edition पर काम कर रहा है रिपोर्ट्स की मानें तो यह वेरिएंट 2023/24 में मार्केट में आ जाना चाहिए हाल ही में, 5-डोर थार का एक प्रारंभिक प्रोटोटाइप होने का दावा करने वाला एक स्पाईशॉट भी इंटरनेट पर सामने आया था

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक महिंद्रा ने अपनी दमदार न्यू जनरेशन एसयूवी थार (Thar) को 2020 में लॉन्च किया था लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही इस एसयूवी ने मार्केट में धूम मचा दी थी कंपनी ने थार के 2020 मॉडल की इसी सफलता को देखते हुए एक नए अंदाज़ के साथ अपनी इस दमदार एसयूवी को पेश करने की योजना बना ली है, कुछ समय पहले ही इस नई एसयूवी की पहली झलक देखने को मिली है हालांकि इसे कपड़े से कवर करके रखा गया था।

लॉन्च टाइमलाइन

कंपनी की तरफ से थार के इस नए एडिशन की लॉन्चिंग के बारे में फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है, पर इसके 2022 के अंत तक या 2023 के शुरुआती हाफ में मार्केट में दस्तक देने की संभावना है

इंजन में कोई बदलाव नहीं

Related Post

एक रिपोर्ट के अनुसार नए थार में 2.2 लीटर mHawk डीज़ल और 2.0 लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह पिछले मॉडल की ही तरह होगा। इससे साफ है, नए थार की इंजन परफॉर्मेन्स पुराने मॉडल की ही तरह होगी

बेहतर ड्राइविंग और राइडिंग क्वालिटी

कंपनी नए थार में पुराने मॉडल के मुकाबले बेहतर सस्पेंशन का इस्तेमाल कर रही है इससे इस एसयूवी को पुराने मॉडल से बेहतर ड्राइविंग और राइडिंग क्वालिटी मिलेगी

बेहतर क्वालिटी

कंपनी नई एसयूवी के 5 दरवाज़ों होने के साथ ही एक हल्के और पहले से बेहतर स्टीयरिंग व्हील पर भी काम कर रही है स्टीयरिंग क्वालिटी बेहतर होने से ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी स्मूथ होगा

2023 महिंद्रा थार के कीमत में भी बदलाव

3-डोर संस्करण की तुलना में महिंद्रा 5-डोर थार पर एक मूल्य निर्धारण प्रीमियम चार्ज करेगा इसलिए बड़ी थार की कीमत थ्री डोर थार की तुलना में लगभग 1-2 लाख रुपये अधिक होगी,

This post was last modified on January 11, 2022 6:05 am

Roky:

This website uses cookies.