हेलो viewers , स्वागत है आपका ReviewTechAuto पे, एक बार फिर जुड़ गए है हम आपके साथ। आज हम बात करेंगे एक बहुत ही लाजवाब प्रोडक्ट के बारे में,जो आप सब लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते है। जी, हा दोस्तों हम बात कर रहे है ब्लूटूथ earphones की। आज के इस डिजिटल इंडिया में हर कोई एअरफोन्स use करता है। चाहे वो बात करने के लिए हो या फिर मोबाइल में फिल्म देखने के लिए। तो आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे हाल ही में लांच हुए ‘boAt Rockerz 255 Pro Plus Wireless Bluetooth earphones के बारे मे। मार्किट में यह प्रोडक्ट लोगो को बहुत पसंद आ रहा है क्योकि इसकी sound quality और बैटरी बैकअप दोनों ही बेहतरीन है। इन दोनों फीचर्स के अलावा भी बहुत कुछ खास है इस brand new एअरफोन्स मे।
तो चलिए बात कर लेते है ,विस्तार से Rockerz वायरलेस एअरफोन्स के बारे में।
Specification and Features:
वैसे तो इसमें काफी फीचर्स available है ,लेकिन हम बात कर लेते है उन खास specification की जो इस प्रोडक्ट को best हेडफोन्स की लिस्ट में टॉप पर लता है। चलिए, चर्चा कर लेते है इन फीचर्स के बारे में brief मे।
- ये एक neckband -style in -ear हेडसेट है। जिसे आप आसानी से पहन सकते है। इसे पहन कर आप running ,जॉगिंग और gym भी easily कर सकते हो क्योकि इसमें IPX7 की rating है।
- इसका frequency Response भी काफी अच्छा है। जो minimum 20Hz और maximum 25KHz है।
- इसमें आपको high -resolution audio transmission के साथ -साथ noise -cancellation की सुविधा भी मिलती है, जिससे आप voice कॉल्स बिना किसी disturbance के ले सकते है।
- इन हेडफोन्स को आप बारिश में भी इस्तेमाल कर सकते है क्योकि ये water-resistant है।
- एक और new फीचर ऐड किया गया है, इस हैडफ़ोन में वो है ‘Dual -Pairing ‘ जिसके इस्तेमाल से आप दो devices connect कर सकते हो एक ही समय में। इसके साथ ही साथ आप devices को switch भी कर सकते हो।
- ये एक all -in -One Controller हैडफ़ोन है ,जिससे आप एक सिंगल बटन से इसके सारे फंक्शन्स कंट्रोल कर सकते हो।
- इसमें use होने वाले Codec की बात करे तो ये SBC , AAC और APTX Codec को सपोर्ट करता है। ये Codec आपको better साउंड quality देंगे।
तो ये सब फीचर्स आपको जरूर पसंद आये होंगे और आप इन हेडफोन्स को खरीदने का सोच रहे होंगे। आगे बात कर लेते है कुछ common फीचर्स की।
Design and Fit:
Indian Tech Lifestyle Brand boAt दवारा launch किये गए ये headphone दिखने में भी काफी stylish है। इस neckband ईरफ़ोन की build quality काफी अच्छी है। जो प्लास्टिक की बनी है और flexible है। ये एक वायरलेस एअरफोन्स है, जिसे आप आसानी से कण्ट्रोल कर सकते हो। Wire quality भी ठीक -ठाक है, साथ ही इसमें rubber support भी दी गयी है, जो आपके कानो में अच्छे से फिट हो जाता है। आप कितना भी movement करो ये निकलता नहीं है। तो , हम कह सकते है की ये lookwise अच्छा प्रोडक्ट है।
Colour:
BoAt 255 Pro Plus आपको कई आकर्षक रंगो में मिल रहा है। आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी colour choose कर सकते है। निचे दिए गए colours में ये मार्किट में available है :
- Active Black
- Teal Green
- Navy ब्लू
Price:
बात करे इसकी प्राइस की तो ,इसके फीचर्स के हिसाब से वो ज्यादा नहीं है। ये ईरफ़ोन आपको मिलेंगे मात्र 1500 रुपये मे। अब अपने full entertainment के लिए आप इतना खर्चा तो कर ही सकते है दोस्तों। ये price -tag आपके बजट को जरूर suit करेगा। आप इसे आसानी से ऑनलाइन भी खरीद सकतेहै। अभी खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
Sound Quality:
इस headphone में APTX audio technology का इस्तेमाल किया गया है ,जो आपको बहुत ही अच्छी sound quality provide करेगा । इसके साथ ही इसमें CVC Noise Cancellation है ,जो आपको better voice call की सुविधा देगा । BoAt Rockerz हेडफोन्स में software-based कैंसलेशन facility है जो Qualcomm Chipset में coded है। जो आपको voice call में clarity देगा अगर आप bike चला रहे होंगे तो भी। इन हेडफोन्स की bass quality काफी अच्छी है, आपको इसमें गाने सुनके और movie देख के मज़ा आ जायेगा। साथ ही इसमें Treble थोड़ा काम हो गया है और इसके vocals काफी clear है। In short ,अगर आप bass lover हो तो इसे खरीद सकते है।
Battery:
255 Pro Plus का बैटरी बैकअप इसका सबसे बेहतरीन फीचर है ,जो इसे बाकि ब्लूटूथ हडफ़ोन से अलग बनता है। इसकी battery 300 mAh की है, जिसको फुल चार्ज करने में आपको सिर्फ 30 मिनट लगेंगे। इसकी battery लाइफ बहुत ही ज्यादा amazing है ,जिसे आप एक बार चार्ज करके लगातार 40 घंटो तक इस्तेमाल कर सकते है। इसमें USB Type -C चार्जर है, जिसकी मदद से ये तेजी से चार्ज हो जाता है।
साथ ही ये आपको चार्जिंग indication भी देता है। बैटरी कम होने पर ये red light दिखायेगा ,वही full चार्ज होने पे ये blue light show करेगा।
Connectivity:
BoAt Rockerz की कनेक्टिविटी की बात करे तो ये हेडफोन्स ब्लूटूथ version 5.0 को support करता है और इसकी range 10km तक है। इसका मतलब है की आप 10 m तक आराम से हेडफोन्स लगा के बात कर सकते है, बिना किसी रुकावट के। ये आपको fast pairing की facility भी देता है। Android के साथ-साथ iPhone users भी इसे इस्तेमाल कर सकते है।
Final Conclusion:
तो दोस्तों , आज के इस आर्टिकल से आपने क्या सीखा? इस पोस्ट में आपको boAt Rockerz 255 pro Plus Wireless Bluetooth एअरफोन्स के बारे में पूरी जानकारी मिली। अगर आप ब्लूटूथ ईरफ़ोन खरीदने की सोच रहे है, तो ये जानकारी आपकी
मदद करेगी सही प्रोडक्ट का चयन करने मे। ये ईरफ़ोन आप ले सकते है, क्योकि ये एक all -rounder हेडसेट है जो आपको सिर्फ 1500 रुपये में मिल रहा है। इसमें सबसे amazing चीज़ है, इसकी बैटरी लाइफ और साउंड quality। उम्मीद करती हु मेरे दवारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आपके सारे doubts clear हो गए होंगे । फिर भी अगर आपका कोई सवाल है तो आप निचे comment section में पूछ सकते है। आप हमे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते है।
This post was last modified on August 31, 2021 6:53 pm